सोलर लाइट खराब होने से आक्रोश
सोलर लाइट खराब होने से आक्रोश गढ़हारा. सरकार के द्वारा शहर से लेकर गांवों तक गली मुहल्ले व चौक-चौराहों को रातों में रौशन करने की सौर उर्जा से संचालित योजना प्रखंड क्षेत्र में टांय-टांय फीस साबित हो रहा है. चाहे वह योजना पंचायत प्रतिनिधि का हो गया सांसद के अनुशंसित. सभी योजना से लगाये गये […]
सोलर लाइट खराब होने से आक्रोश गढ़हारा. सरकार के द्वारा शहर से लेकर गांवों तक गली मुहल्ले व चौक-चौराहों को रातों में रौशन करने की सौर उर्जा से संचालित योजना प्रखंड क्षेत्र में टांय-टांय फीस साबित हो रहा है. चाहे वह योजना पंचायत प्रतिनिधि का हो गया सांसद के अनुशंसित. सभी योजना से लगाये गये सौर उर्जा लाइट शाम में महज एक-दो घंटे जलते हैं. सांसद निधि के लगाये गये सौर उर्जा तो महज तीन-चार में दिन भी खराब हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सोलर लाइट लगाने की वजह है से ऐसा हश्र देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी गुणवत्ता की जांच की मांग की है.