profilePicture

बखरी में ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी की बैठक

बखरी में ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी की बैठक बखरी. सरकार के निर्देश के आलोक में पेंशनधारियों एवं बच्चों के खाता खोलने में उत्पन्न हो रहे व्यवधान के मद्देनजर ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार राजन ने की. बैठक में बखरी क्षेत्र के बैंक पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

बखरी में ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी की बैठक बखरी. सरकार के निर्देश के आलोक में पेंशनधारियों एवं बच्चों के खाता खोलने में उत्पन्न हो रहे व्यवधान के मद्देनजर ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार राजन ने की. बैठक में बखरी क्षेत्र के बैंक पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों से बीडीओ ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक के उद्देश्य से सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जिस कारण स्कूली बच्चों को हर तरह की मिलने वाली राशि उनके खाते में सीधे आयेगी. साथ ही पेंशनधारियों को भी खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. इसके लिए बैंकों में बड़े पैमाने पर खाता खोला जायेगा. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक यूके सिंह ने कहा कि 12 वर्ष तक के बच्चों को खाता माता-पिता अथवा अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खुलेगा. मौके पर कई बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version