किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का अनुदानित बीज

किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का अनुदानित बीज खोदाबंदपुर. प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों को एक और झटका लगा है. अनुदानित दर पर किसानों को गेहूं का बीज नहीं मिलने से रबी सीजन में उनकी परेशानी बढ़ गयी है. फसल बोआई का समय बीतने से वे कृषि विभाग से खासे नाराज हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का अनुदानित बीज खोदाबंदपुर. प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों को एक और झटका लगा है. अनुदानित दर पर किसानों को गेहूं का बीज नहीं मिलने से रबी सीजन में उनकी परेशानी बढ़ गयी है. फसल बोआई का समय बीतने से वे कृषि विभाग से खासे नाराज हैं. हालांकि, प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में अधिकतर किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की फसल बोआई कर ली है. मेघौल पंचायत के किसान राधेश्याम महतो, राममूर्ति सिंह, खोदाबंदपुर के राम नारायण महतो, हरेराम महतो, फफौत के चंदु पासवान, संजय कुमार महतो आदि ने आरोप लगाया है कि कृषि विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही से किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज नहीं मिल सका है. किसान नेता शिवाकांत प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर महतो, अवधेश कुमार आदि ने किसान हित में की जाने वाली घोषणाओं पर विभाग से अमल करने की अपेक्षा रखी है. बीएओ दिलीप कुमार ने बताया कि अनुदानित दर का गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं है. जिन किसानों को बीज नहीं मिल सका है, बीज उपलब्ध होते ही प्राथमिकता के आधार पर उनके बीच बीज बांटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version