जज्ञिासुओं को मिली संगीत विधाओं की ट्रेनिंग

जिज्ञासुओं को मिली संगीत विधाओं की ट्रेनिंगतसवीर 14 उद्घाटन करते अतिथि.बीहट़ कई लोक संस्कृति की विधाओं की पूर्ण ज्ञान हेतु मिथिलांचल संगीत कॉलेज के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मध्य विद्यालय बीहट के प्रांगण में आयोजित हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि आचार्य सुदामा गोस्वामी, हरिहर चरण महंत, कॉलेज दुलारपुर के प्राचार्य प्रो बालेश्वर मिश्रा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

जिज्ञासुओं को मिली संगीत विधाओं की ट्रेनिंगतसवीर 14 उद्घाटन करते अतिथि.बीहट़ कई लोक संस्कृति की विधाओं की पूर्ण ज्ञान हेतु मिथिलांचल संगीत कॉलेज के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मध्य विद्यालय बीहट के प्रांगण में आयोजित हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि आचार्य सुदामा गोस्वामी, हरिहर चरण महंत, कॉलेज दुलारपुर के प्राचार्य प्रो बालेश्वर मिश्रा, रंगकर्मी बृज बिहारी मिश्र, रंगकर्मी चंद्रशेखर सहनी, इप्टा के राजाध्यक्ष अशोक पाठक सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर आचार्य श्री गोस्वामी ने कहा कि बीहट में संगीत महाविद्यालय की स्थापना का बहुप्रतीक्षित लोगों की आकांक्षा अंतत: पूरी हुई है. संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार पासवान ने बताया कि लोक संस्कृति बचाओ अभियान के तहत महाविद्यालय द्वारा संगीत, नृत्य, वादन क शास्त्रीय शैली से प्रशिक्षणार्थियों को परिचित कराया जायेगा. मौके पर समाजसेवी हरिशंचद्र सिंह उर्फ नेपो सिंह, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, राम उदगार सिंह, छात्र नेता रामकृष्ण, ज्ञान भारती निदेशक अशोक कुमार, संगीत शिक्षिका ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version