…और श्रमिक अधीक्षक को बैरंग लौटना पड़ा
…और श्रमिक अधीक्षक को बैरंग लौटना पड़ा तसवीर- धरने पर बैठे बीड़ी श्रमिक.तसवीर 5मंसूरचक. बीड़ी श्रमिकों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी रहा. अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बीड़ी श्रमिकों से वार्ता करने पहुंचे जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार को बैरंग लौटना पड़ा. बताया गया कि श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने बीडीओ […]
…और श्रमिक अधीक्षक को बैरंग लौटना पड़ा तसवीर- धरने पर बैठे बीड़ी श्रमिक.तसवीर 5मंसूरचक. बीड़ी श्रमिकों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी रहा. अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बीड़ी श्रमिकों से वार्ता करने पहुंचे जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार को बैरंग लौटना पड़ा. बताया गया कि श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार के साथ तीन घंटे तक बैठ कर मंत्रणा किया व धरनार्थियों को मनाने का भी प्रयास किया, लेकिन वार्ता विफल रहा. इसके बाद श्रम अधीक्षक वापस लौट गये. बीड़ी श्रमिकों की तरफ से वार्ता में शामिल पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि ने कहा कि बीड़ी श्रमिकों के साथ न्याय की बात नहीं, अन्याय की बातें की जा रही हैं, जो मानने योग्य नहीं है. श्री कवि ने कहा कि बीड़ी श्रमिक कमजोर होते हैं. इसलिए बीड़ी कंपनी व उनके पदाधिकारी दोहन करते हैं, आंदोलन जारी रहेगा.