गैस चूल्हा में लगी आग में महिला झुलसी
गैस चूल्हा में लगी आग में महिला झुलसीसाहेबपुरकमाल. एलपीजी गैस चूल्हा में लगी आग की चपेट में आ जाने से कुरहा निवासी टिंकू चौधरी की 22 वर्षीया पत्नी चुन्नी देवी बुरी तरह झुलस गयी, जिसे परिजन तुरंत उपचार के लिए बेगूसराय ले गये. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस […]
गैस चूल्हा में लगी आग में महिला झुलसीसाहेबपुरकमाल. एलपीजी गैस चूल्हा में लगी आग की चपेट में आ जाने से कुरहा निवासी टिंकू चौधरी की 22 वर्षीया पत्नी चुन्नी देवी बुरी तरह झुलस गयी, जिसे परिजन तुरंत उपचार के लिए बेगूसराय ले गये. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस चूल्हा में अचानक आग लग गयी, जो महिला के कपड़े को पकड़ लिया.