पंचायत सचिव पर धांधली का आरोप
पंचायत सचिव पर धांधली का आरोप बेगूसराय (नगर). जिले के शाम्हो अकहा-कुरहा प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक के पंचायत समिति सदस्य विमल पासवान ने जिला पंचायत पदाधिकारी से पंचायत सचिव पर धांधली का आरोप लगाया है. पंसस श्री पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि अकबरपुर बरारी पंचायत के पंचायत सचिव वार्ड नंबर तीन से […]
पंचायत सचिव पर धांधली का आरोप बेगूसराय (नगर). जिले के शाम्हो अकहा-कुरहा प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक के पंचायत समिति सदस्य विमल पासवान ने जिला पंचायत पदाधिकारी से पंचायत सचिव पर धांधली का आरोप लगाया है. पंसस श्री पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि अकबरपुर बरारी पंचायत के पंचायत सचिव वार्ड नंबर तीन से आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के नाम पर 2013 में ही प्रखंड से 6,50,000 रुपये निकाल लिये, लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र की नींव भी नहीं रखी गयी है. पंंसस ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.