बखरी : सोमवार की सुबह बेगूसराय कोर्ट में मुंशी बखरी लौछे निवासी रामकुमार साहू को हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना उस समय घटी जब मुंशी श्री साहू अन्य दिनों की भांति बस पकड़ने के लिए पुत्र के साथ बाइक से बखरी जा रहे थे.
इसी क्रम में लौछे-बखरी पथ के इटवा चौर स्थित बेलहा बांध के समीप दो की संख्या में बुलेट पर सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए कनपट्टी पर निशाना बना कर गोली चलाना शुरू कर दिया. दो गोली मुंशी के पीठ के ऊपर लगी, जबकि एक गोली ऊपर से निकल जाने की सूचना है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
बाद में लोगों ने घायल मुंशी को इलाज के लिए बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह घायल मुंशी के बयान पर चलित्तर महतो और लौछे गांव के रंजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ की जा रही है.
इधर, एसपी मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद से संबंधित प्रतीत हो रहा है. पुलिस हर पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.
ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में जितनी भी घटनाएं घट रही हैं, उसमें अधिकतर के मूल कारण जमीन विवाद बताये जाते हैं. आये दिन जमीन विवाद में घट रही घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है.आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोगों में दहशतजिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है.
पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बाद भी हथियारों से लैस अपराधी आये दिन लूट, हत्या, छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नतीजा है कि बढ़ते आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो रहा है.
हालांकि एसपी मनोज कुमार के विशेष निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अभियान में भी पुलिस प्रशासन को सफलता मिल रही है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं. इसी का नतीजा है कि घटना के बाद उद्भेदन में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.