सलौना स्टेशन पर यात्रियों का हंगामाबखरी. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना स्टेशन पर सोमवार की सुबह यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. टिकट लेने की आपाधापी में कई यात्री आपस में ही भीड़ गये. हंगामे की वजह से स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. यात्रियों के लिए इकलौता टिकट काउंटर होने की वजह से प्रतिदिन यात्रियों को यहां फजीहतों का सामना करना पड़ता है. कई यात्रियों ने बताया कि यहां बुकिंग क्लर्क के द्वारा मनमानी की जाती है. ट्रेन आने के आधे घंटे पूर्व ही काउंटर खोला जाता है, जिससे टिकट लेने में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपाधापी में कई यात्री टिकट भी नहीं ले पाते हैं और गाड़ी अगले स्टेशन के लिए खुल जाती है. इसी के तहत यात्रियों में हो-हंगामा प्रतिदिन होता रहता है. दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि सलौना जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर एक मात्र टिकट काउंटर होने से परेशानियों का सामना यात्रियों को करनी पड़ती है. स्टेशन से जुड़ी समस्या को लेकर कई बार रेल विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
सलौना स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा
सलौना स्टेशन पर यात्रियों का हंगामाबखरी. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना स्टेशन पर सोमवार की सुबह यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. टिकट लेने की आपाधापी में कई यात्री आपस में ही भीड़ गये. हंगामे की वजह से स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. यात्रियों के लिए इकलौता टिकट काउंटर होने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement