एक हजार बीड़ी बनाने पर 192 रुपये मिलेगी मजदूरी : एहतेशाम

एक हजार बीड़ी बनाने पर 192 रुपये मिलेगी मजदूरी : एहतेशाम तसवीर- बैठक में उपस्थित बीड़ी श्रमिक.तसवीर- 12चेरिया बरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में बीड़ी मजदूरों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें बीड़ी मजदूर नेता सह प्रदेश जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव एहतेशाम अंसारी ने बीड़ी मजदूरों से प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

एक हजार बीड़ी बनाने पर 192 रुपये मिलेगी मजदूरी : एहतेशाम तसवीर- बैठक में उपस्थित बीड़ी श्रमिक.तसवीर- 12चेरिया बरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में बीड़ी मजदूरों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें बीड़ी मजदूर नेता सह प्रदेश जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव एहतेशाम अंसारी ने बीड़ी मजदूरों से प्रति हजार बीड़ी की मजदूरी नियोजकों से 192 रुपये प्राप्त करने की अपील की. वहीं, बीड़ी मजदूरों ने श्री अंसारी से नियोजकों द्वारा प्रति हजार बीड़ी की मजदूरी मात्र 60 से 70 रुपये देने की शिकायत की एवं कहा कि मांग करने पर नियोजक छंटनी करने तथा बीड़ी कारखाना उठा लेने की धमकी देते हैं. बीड़ी मजदूर नेता श्री अंसारी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसमें आवास निर्माण, छात्रों की छात्रवृत्ति, पूरे परिवार को चिकित्सीय सुविधा सहित अन्य शामिल है. परंतु, श्रम संसाधन भारत सरकार के सौतले व्यवहार के कारण उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मौके पर रजौड़ा के पंसस अबु तालिब अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, सब्बान अंसारी, डॉ मो इसराइल, शंभु महतो आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता मो मुस्तफा ने की.

Next Article

Exit mobile version