17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में छह प्रमुख योजनाओं पर 646 करोड़ 47 लाख 85 हजार रुपये होंगे खर्च

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के विकास के लिए छह प्रमुख योजनाओं की घोषणा की थी.

बेगूसराय.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के विकास के लिए छह प्रमुख योजनाओं की घोषणा की थी. इसके लिए 646 करोड़ 47 लाख 85 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इन सभी योजनाओं की कैबिनेट स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही सभी काम शुरू किये जायेंगे. यह बातें कारगिल विजय सभा भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कही. डीएम ने बताया कि सिमरिया से लखमिनिया बलिया वाया बिंदटोली गुप्ता लखमिनिया बांध तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य 393 करोड़ 62 लाख 04 हजार रुपये से किया जायेगा. कावर झील के समेकित विकास के लिये झील को जोड़ने वाले नालों की उड़ाही कार्य 11 करोड़ 04 लाख 46 हजार रुपये से वहीं कावर झील के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य 24 करोड़ 36 लाख 68 हजार 39 रुपये से किया जायेगा. मिथिला हाट के तर्ज पर सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण का 37 करोड़ 38 लाख रुपये से विकास कार्य किया जायेगा. तेघरा-मुबारकपुर पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 30 करोड़ 26 लाख 26 हजार रुपये से किया जायेगा. जिले के बखरी से बहादुरपुर (खगड़िया) बॉर्डर तक नये बाइपास का निर्माण कार्य 135 करोड़ 28 लाख 26 हजार रुपये से किया जायेगा. वहीं जिले के शामहो में डिग्री कॉलेज की स्थापना 14 करोड़ 52 लाख 15 हजार रुपये से किया जायेगा. डीएम ने बताया कि इन सभी कार्यो के लिये जमीन की कोई समस्या नहीं है. प्रेसवार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा किशन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग अरविंद कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग राजीव कुमार मौजूद थे.

बांध का चौड़ीकरण से जाम से मिलेगी राहत

सिमरिया से लखमिनिया बलिया वाया बिंदटोली गुप्ता लखमिनिया बांध चौड़ीकरण (बायपास) से शहर में जाम की समस्याओं से निजात मिलेगी. साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. डीएम ने बताया कि बायपास बन जाने से चार प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे. जिन लोगों को पटना से खगड़िया जाना होगा वो सिमरिया से बायपास का उपयोग कर सीधे बलिया निकल जायेंगे. इससे उन्हें किसी प्रकार के जाम से जूझना नहीं पड़ेगा.कावर झील का होगा समेकित विकास : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान कावर झील का हवाई सर्वेक्षण किया था. पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. डीएम ने बताया कि कावर झील में पानी की कमी न हो इसके लिए झील को जोड़ने वाले सभी नालों की उड़ाही की जायेगी. कावर का सौंदर्यीकरण होने से जिलावासियों के साथ-साथ सीमावर्ती जिले के लोगों को लिए आने वाले समय में पर्यटन स्थल साबित होगा.शाम्हो में होगा डिग्री कॉलेज की स्थापना : शाम्हो में डिग्री कॉलेज की स्थापना से छात्र-छात्राओं को लगभग 80 किलोमीटर दूर बेगूसराय आने से छुटकारा मिलेगा. खासकर छात्रा जो शैक्षणिक संस्थान के आभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ देते थे. उन्हें खास फायदा मिलेगा. डीएम ने बताया कि 14 करोड़ 52 लाख 15 हजार रुपये से डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी. इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर लिया गया है. हाइस्कूल परिसर में ही डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें