गबन का आरोपित निपनियां से गिरफ्तार
गबन का आरोपित निपनियां से गिरफ्तार बरौनी. फुलबड़िया पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दाल फैक्ट्री से 12 लाख रुपये गबन करने के फरार आरोपित रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी ओमप्रकाश को निपनियां में उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध […]
गबन का आरोपित निपनियां से गिरफ्तार बरौनी. फुलबड़िया पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दाल फैक्ट्री से 12 लाख रुपये गबन करने के फरार आरोपित रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी ओमप्रकाश को निपनियां में उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाना में कांड संख्या 255/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.