छेड़खानी के खिलाफ आवाज बुलंद, बच्चों ने निकाली आक्रोश रैली
छेड़खानी के खिलाफ आवाज बुलंद, बच्चों ने निकाली आक्रोश रैलीआरोपित व्यवसायी को गिरफ्तार करने की मांग, छात्रा के साथ छेड़खानी की चौतरफा निंदा तसवीर-8,9 छेड़खानी के विरोध में मार्च निकालते स्कूली बच्चे.बरौनी. तेघड़ा में नवम वर्ग की छात्रा से खाद कारोबारी की छेड़खानी की घटना ने तूल पकड़ लिया है. अपने सहपाठी से जबरदस्ती करने […]
छेड़खानी के खिलाफ आवाज बुलंद, बच्चों ने निकाली आक्रोश रैलीआरोपित व्यवसायी को गिरफ्तार करने की मांग, छात्रा के साथ छेड़खानी की चौतरफा निंदा तसवीर-8,9 छेड़खानी के विरोध में मार्च निकालते स्कूली बच्चे.बरौनी. तेघड़ा में नवम वर्ग की छात्रा से खाद कारोबारी की छेड़खानी की घटना ने तूल पकड़ लिया है. अपने सहपाठी से जबरदस्ती करने से आहत सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को तेघड़ा बाजार में आक्रोश रैली निकाल कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चों ने पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए मनचले व्यवसायी अमित कलौटिया उर्फ मीनू कलौटिया की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. तेघड़ा बाजार से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक आक्रोश रैली में शामिल बच्चों ने नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार झा तथा डीएसपी हरिशंकर कुमार अनुमंडल कार्यालय में मौजूद नहीं थे. दबंग खाद व्यवसायी मीनू कलौटिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने एसडीओ और डीएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया है. स्कूली बच्चों की आक्रोश रैली में तेघड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नसीमा खातून, नगर पार्षद भूषण सिंह, सनातन सिंह, किसान नेता दिनेश सिंह, भाकपा के अंचल मंत्री कॉमरेड प्रदीप राय, परमानंद सिंह, कंचन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी शामिल हुए. बीते चार दिसंबर को आरोपित व्यवसायी मीनू कलौटिया ने तेघड़ा थाना से मात्र सौ गज की दूरी पर नवम वर्ग की एक छात्रा के घर में घुस कर अश्लील हरकत व छेड़खानी की थी. घटना को लेकर पूरे तेेघड़ा अनुमंडल के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इधर भाजयुमो नेता विवेक गौतम, मोहन खेतान, कृष्णनंदन सिंह, शंकर पासवान, सौरभ केडिया आदि ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की.