निकलीं दो भाइयों की अरथियां

तेघड़ा (बेगूसराय) .बड़े भाई की मौत की खबर सुनते ही बीमार पड़े छोटे भाई ने भी दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि तेघड़ा नगर पंचायत के दनियालपुर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया विद्यानंद प्रसाद सिंह उर्फ विदुर जी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. इसकी खबर सुनते ही कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 10:50 PM

तेघड़ा (बेगूसराय) .बड़े भाई की मौत की खबर सुनते ही बीमार पड़े छोटे भाई ने भी दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि तेघड़ा नगर पंचायत के दनियालपुर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया विद्यानंद प्रसाद सिंह उर्फ विदुर जी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. इसकी खबर सुनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों में शोक की लहर छा गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगी. परिजनों ने उनके दाह-संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. इसी बीच उनके छोटे भाई शिवनारायण सिंह ने भी दम तोड़ दिया.बाद में दोनों भाइयों के शवों को कांग्रेस कार्यालय लाया गया. वहां कांग्रेस नेताओं ने उनके शवों पर तिरंगा झंडा ओढ़ाया. तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न, कांग्रेस नेता लखन पासवान, उमेश सिंह, चुनचुन राय, नारायण सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, संजय सिंह, सीताराम सिंह, रंधीर मिश्र, रामबदन सिंह, महेंद्र कुंवर, सरोज कुमार पासवान समेत अन्य लोगों ने दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की.