कीटनाशक डाल कर फसल कर दी नष्ट
कीटनाशक डाल कर फसल कर दी नष्ट नीमाचांदपुरा. थाना क्षेत्र के अझौर पंचायत निवासी बद्री दास ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने कहा है कि उनकी खेत में लगी आलू की सफल को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कीटनाशक दवा देकर नष्ट कर दिया गया है. वहीं पीड़ित […]
कीटनाशक डाल कर फसल कर दी नष्ट नीमाचांदपुरा. थाना क्षेत्र के अझौर पंचायत निवासी बद्री दास ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने कहा है कि उनकी खेत में लगी आलू की सफल को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कीटनाशक दवा देकर नष्ट कर दिया गया है. वहीं पीड़ित ने भूमि विवाद को इस घटना को अंजाम देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.