177 शक्षिकों को नहीं मिला पांच माह का वेतन
177 शिक्षकों को नहीं मिला पांच माह का वेतन गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के 177 शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट भी समस्या खड़ी हो गयी है. शिक्षकों को जिंदगी उधारी पर कट रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई 2015 से वेतनमान लागू होने के बाद वेतन निर्धारण के […]
177 शिक्षकों को नहीं मिला पांच माह का वेतन गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के 177 शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट भी समस्या खड़ी हो गयी है. शिक्षकों को जिंदगी उधारी पर कट रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई 2015 से वेतनमान लागू होने के बाद वेतन निर्धारण के लिए शिक्षकों का कागजात जिला को भेजा जाना था. जिन शिक्षकों के कागजात जिला को ीेजा गया. उन्हें वेतन मिल गया. जिन शिक्षकों के कागजात जिला को नहीं भेजा गया. उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. इस संबंध मंे बीइओ ब्रह्मदेव प्रसाद का कहना है कि सभी शिक्षकों का कागजात भेजा गया था. बचे हुए शिक्षकों का वेतन भी एक दो दिन में मिल जायेगा.