नवसाक्षरों ने लगायी दौड़
नवसाक्षरों ने लगायी दौड़बेगूसराय(नगर). सदर प्रखंड के मुसहरी वनद्वार में संकुलस्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. जिसमें परना एवं वनद्वार के तालिमी मरकज के शिक्षक, स्वंय सेवक व टोला सेवक नवसाक्षर महिलाओं के साथ उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने किया. मौके पर सभी नवसाक्षर महिलाओं को प्राइमरी एवं टीएलएम […]
नवसाक्षरों ने लगायी दौड़बेगूसराय(नगर). सदर प्रखंड के मुसहरी वनद्वार में संकुलस्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. जिसमें परना एवं वनद्वार के तालिमी मरकज के शिक्षक, स्वंय सेवक व टोला सेवक नवसाक्षर महिलाओं के साथ उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने किया. मौके पर सभी नवसाक्षर महिलाओं को प्राइमरी एवं टीएलएम की सामग्री दी गयी. इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान अक्षर दौड़ में आमना खातुन, द्वितीय स्थान रूफेदा खातुन एवं तृतीय स्थान अनारसा देवी ने प्राप्त किया. वहीं शब्द दौड़ में रू बेदा खातुन प्रथम, संजीदा खातुन द्वितीय एवं रानी खातुन तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह से अंक दौड़ में खुशबु खातुन प्रथम,सोनिया देवी द्वितीय एवं रितु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. इस मौके पर प्रखंड सचिव रू क्मिणी देवी, केअारपी बमबम सिंह,मो रकमी उद्दीन, मो निजामउद्दीन, फफलेना दास, अवधेश सदा, सायरा बानो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.