चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
बीहट (बेगूसराय) . एसपी हरप्रीत कौर ने बरौनी रिफाइनरी सहायक थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फं्रेस में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी के पुलिस निरीक्षक सकलदेव यादव के नेतृत्व में गठित छापामार दल ने बरौनी थर्मल से चोरी किये गये तांबा के लगभग 400 किलो पाइप, तांबा का तार, नट, बोल्ट व विभिन्न […]
बीहट (बेगूसराय) . एसपी हरप्रीत कौर ने बरौनी रिफाइनरी सहायक थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फं्रेस में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी के पुलिस निरीक्षक सकलदेव यादव के नेतृत्व में गठित छापामार दल ने बरौनी थर्मल से चोरी किये गये तांबा के लगभग 400 किलो पाइप, तांबा का तार, नट, बोल्ट व विभिन्न पंचायतों से चोरी की गयी आठ सोलर लाइट की बैटरी, धातु गलानेवाली सामग्री, कटर, लोहे की रेती के साथ लगभग 80 केजी रंगा प्लेट के साथ जेंमरा निवासी स्व लड्ड साव के मकान से उसके दामाद रंजीत साह, निपनियां निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से जांच के क्रम में 9,500 रुपये भी बरामद किये गये. पूछताछ के दौरान इन सारे अपराधों में चकबल्ली गांव के निवासी नीरो साव के बेटे संजीत साव की संलिप्तता स्वीकार की. बरामद समान का बाजार भाव लगभग छह लाख है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के उपरांत बड़े रैकेट का परदाफाश होने की संभावना है. छापामार दल में रिफाइनरी थानाप्रभारी शैलेश कुमार, अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.