बीडीओ ने जाना शक्षिा का हाल
बीडीओ ने जाना शिक्षा का हालबखरी. बीडीओ राजेश कुमार राजन ने बुधवार को राटन पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय राटन एवं नवसृजित प्राथमिक ध्यानचक्की का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में बीडीओ ने सभी शिक्षकों को उपस्थित पाया. एमडीएम मीनू के अनुरूप से संचालित था. उन्होंने बताया कि स्थानीय पंसस की शिकायत के आलोक में ध्यान […]
बीडीओ ने जाना शिक्षा का हालबखरी. बीडीओ राजेश कुमार राजन ने बुधवार को राटन पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय राटन एवं नवसृजित प्राथमिक ध्यानचक्की का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में बीडीओ ने सभी शिक्षकों को उपस्थित पाया. एमडीएम मीनू के अनुरूप से संचालित था. उन्होंने बताया कि स्थानीय पंसस की शिकायत के आलोक में ध्यान चक्की विद्यालय में शिक्षा समिति के रिक्त सचिव पद के चुनाव हेतु बीइओ को लिखा जायेगा.