सीएबीएस कॉलेज में हुई इंटर जांच परीक्षा

सीएबीएस कॉलेज में हुई इंटर जांच परीक्षानीमाचांदपुरा/मंसूरचक. सदर प्रखंड क्षेत्र का चंद्रमा अशर्फी भगीरथ सिंह महाविद्यालय, खम्हार में इंटरमीडिएट सत्र 2014-16 की जांच परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रमौली प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा में 537 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साइंस व आर्ट में 384-384 एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:34 PM

सीएबीएस कॉलेज में हुई इंटर जांच परीक्षानीमाचांदपुरा/मंसूरचक. सदर प्रखंड क्षेत्र का चंद्रमा अशर्फी भगीरथ सिंह महाविद्यालय, खम्हार में इंटरमीडिएट सत्र 2014-16 की जांच परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रमौली प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा में 537 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साइंस व आर्ट में 384-384 एवं कॉमर्स संकाय में 92 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. उक्त परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन में प्रो कमल नयन सिंह, प्रो बाल्मीकि सिंह, प्रो रजनीकांत सिंह, प्रो मो खुर्शीद, प्रो अमरेश झा, प्रो रेणु कुमारी सहित अन्य कॉलेज कर्मियों के द्वारा मॉनिटरिंग की गयी. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार डीबीएम इंटर कॉलेज मंसूरचक में 12वीं की कला एवं विज्ञान संकाय की जांच परीक्षा अभिभावकों के सहयोग से कदाचार मुक्त ली जा रही है. प्राचार्य प्रो भोला कुमार मिश्र ने जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version