9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सोयी अवस्था में 65 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली मारकर किया जख्मी

Begusarai News : बुधवार की देर रात्रि लगभग एक बजे अज्ञात अपराधियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को सोये अवस्था में गोली मारकर जख्मी कर दिया है.

चेरियाबरियारपुर. बुधवार की देर रात्रि लगभग एक बजे अज्ञात अपराधियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को सोये अवस्था में गोली मारकर जख्मी कर दिया है. उनका इलाज सदर अस्पताल, बेगूसराय में चल रहा है. जहां वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी कांग्रेस नेता की पहचान चेरियाबरियारपुर गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी स्वर्गीय सीरी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र रमेश सिंह के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त कांग्रेस नेता को जांघ के पास गोली लगी है. वे दरवाजे पर पति-पत्नी अलग अलग बेड पर सोए हुए थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अपराधियों ने तीन गोली चलायी है, परंतु जख्मी कांग्रेसी नेता की जान बाल-बाल बच गयी है. हालांकि घटना के परिजनों में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है तथा क्षेत्र में इसकी चर्चा जोर-शोर से चल रही है. लोगों का कहना है कि बेखौफ अपराधियों के कहर से आमलोगों में भय और दहशत का माहौल कायम है. अपराधी घटना को बड़ी सफाई के साथ अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे इन अपराधियों में एक जरा भी पुलिस प्रशासन एवं कानून का भय नहीं है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया अपराधियों के गोली से कांग्रेस नेता रमेश सिंह जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. फ़िलहाल चिकित्सक के अनुसार वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गहन छानबीन में जुट गई है. पीड़ित को पहले इलाज के लिए भेजा गया है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही एफआइआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी तथा अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें