विवाद को समाप्त करने का नर्णिय
विवाद को समाप्त करने का निर्णय नीमाचांदपुरा. विगत 13 नवंबर को मां काली मेले के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद उत्पन्न तनाव और विवाद को समाप्त कराने के लिए पंचायती की गयी. बैठक में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद समाज ने पहले की तरह आपस में मिल-जुल कर रहने […]
विवाद को समाप्त करने का निर्णय नीमाचांदपुरा. विगत 13 नवंबर को मां काली मेले के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद उत्पन्न तनाव और विवाद को समाप्त कराने के लिए पंचायती की गयी. बैठक में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद समाज ने पहले की तरह आपस में मिल-जुल कर रहने का फैसला सुनाया. फैसले पर दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए पुराने गिले-शिकवे भुला कर मां काली के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आपसी भाईचारे व शांतिप्रिय ढंग से रहने का संकल्प लिया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी को भी समझौता कर खत्म करने की बात कही. इस मौके पर चांदपुरा की सरपंच किरण ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र यादव, विष्णुदेव पासवान, अजीत सिंह उर्फ फूचो, जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर महतो, नीमा के उपसरपंच प्रतिनिधि अरुण पासवान सहित बड़ी संख्या में दोनों पंचायतों के लोग मौजूद थे.