बैंक प्रबंधक के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
बैंक प्रबंधक के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन तसवीर 10- बीआरसी पर प्रदर्शन करते बच्चेजीरो बैलेंस पर खाता खाेलवाने की कर रहे थे मांगमंसूरचक. यूको बैंक शाखा मंसूरचक के बैंक प्रबंधक के मनमानी पूर्ण रवैये से आक्रोशित स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने बीआरसी मंसूरचक में जम कर नारेबाजी की एवं बैंक में शीघ्र […]
बैंक प्रबंधक के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन तसवीर 10- बीआरसी पर प्रदर्शन करते बच्चेजीरो बैलेंस पर खाता खाेलवाने की कर रहे थे मांगमंसूरचक. यूको बैंक शाखा मंसूरचक के बैंक प्रबंधक के मनमानी पूर्ण रवैये से आक्रोशित स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने बीआरसी मंसूरचक में जम कर नारेबाजी की एवं बैंक में शीघ्र जीरो बैलेंस पर खाता खोलवाना होगा का नारा लगा रहे थे. उर्दू मध्य विद्यालय, आलमचक की शिक्षा समिति अध्यक्ष सकिना खातून ने बताया कि विद्यालय एवं बीआरसी के आदेशानुसार स्कूली बच्चों जब बैंक में खाता खोलवाने पहुंचे, तो बैंक प्रबंधक ने बच्चों से कहा कि शून्य बैलेंस पर खाता नहीं खोला जायेगा. 1500 रुपया जमा करोगे, तभी खाता खोला जायेगा. राशि नहीं देने पर खाता खोलने से इनकार कर दिया गया. अभिभावक रीता देवी, जुबेना खातून ने भी बैंक प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों के साथ काफी मनमानीपूर्ण ढंग का रवैया अपनाया गया, जो काफी दुखद बाते हैं. बीआरसी बैंक जाकर खाता बच्चों का नहीं खोलवाया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. करीब तीन घंटे तक जम कर बच्चों ने हंगामा किया. उसके बाद आंदोलनकारियों का तेवर होते देख बीआरसी में कार्यरत बीआरपी अनिल कुमार पासवान ने बच्चों व अभिभावकों को समझा- बुझा कर बैंक साथ चलने का आश्वासन दिया. उसके बाद गुस्सा थमा और आंदोलन समाप्त किया गया.