अक्षर मेले में हुईंं कई प्रतियोगिताएं

अक्षर मेले में हुईंं कई प्रतियोगिताएं नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, नाथ बागर में महादलित, अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों द्वारा अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेले का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया मुक्तिनारायण सिंह तथा संचालन बाबूसाहेब रजक ने किया. कार्यक्रम में संगीत, अक्षर पहचान, अंक दौड़, स्वास्थ्य परिचर्चा प्रतियोगिता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

अक्षर मेले में हुईंं कई प्रतियोगिताएं नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, नाथ बागर में महादलित, अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों द्वारा अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेले का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया मुक्तिनारायण सिंह तथा संचालन बाबूसाहेब रजक ने किया. कार्यक्रम में संगीत, अक्षर पहचान, अंक दौड़, स्वास्थ्य परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संगीत प्रतियोगिता में आयशा खातून ने प्रथम, अहिल्या देवी ने द्वितीय तथा निशा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अक्षर पहचान प्रतियोगिता में माला देवी प्रथम, संगीता देवी द्वितीय तथा अंचल देवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर एहतेशामुल हक, सुजीत कुमार, मो खालिद, समसू जोहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version