हत्या आरोपित साक्ष्य के अभाव में रिहा

हत्या आरोपित साक्ष्य के अभाव में रिहा बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने हत्या मामले के आरोपित डंडारी थाने के प्रताड़पुर निवासी प्रमोद यादव, रंजीत यादव, नवीन यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से एपीपी गोपाल साहू ने नौ गवाहों की गवाही करायी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

हत्या आरोपित साक्ष्य के अभाव में रिहा बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने हत्या मामले के आरोपित डंडारी थाने के प्रताड़पुर निवासी प्रमोद यादव, रंजीत यादव, नवीन यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से एपीपी गोपाल साहू ने नौ गवाहों की गवाही करायी, जिसमें गवाहों ने समर्थन नहीं किया. आरोपितों पर आरोप था कि 9 सितंबर, 2013 को साढ़े छह बजे सूचक में नाजायज मजमा बना कर हथियार से लैस होकर ग्रामीण तेजो यादव को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की प्राथमिकी मृतक का भतीजा सूचक रिंकु यादव ने डंडारी थाना कांड संख्या 9/13 दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version