तेघड़ा नपं में तीन माह से पड़ा है राशन-केरोसिन कूपन, लाभार्थी परेशान

तेघड़ा नपं में तीन माह से पड़ा है राशन-केरोसिन कूपन, लाभार्थी परेशान तेघड़ा नगर पंचायत की बैठक में सदस्यों ने जतायी नाराजगी, कार्रवाई की मांगतेघड़ा. तेघड़ा नगर पंचायत में जनता का काम नहीं हो रहा है. यह हम नहीं वरन वहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधि कहते हैं. पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते महीनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:41 PM

तेघड़ा नपं में तीन माह से पड़ा है राशन-केरोसिन कूपन, लाभार्थी परेशान तेघड़ा नगर पंचायत की बैठक में सदस्यों ने जतायी नाराजगी, कार्रवाई की मांगतेघड़ा. तेघड़ा नगर पंचायत में जनता का काम नहीं हो रहा है. यह हम नहीं वरन वहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधि कहते हैं. पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते महीनों से लोगों का कई जन कल्याणकारी कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ है. इस बात का खुलासा तेघड़ा नगर पंचायत की बैठक में हुआ. जब यह बात सामने आयी कि नगर पंचायत में तीन माह से लाभार्थियों का राशन-केरोसिन कूपन रखा हुआ है. उक्त कूपन आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. इस बात को लेकर बैठक में सदस्यों ने नाराजगी जतायी. सदस्यों ने जब इसका कारण संबंधित पदाधिकारी से पूछा तो बताया कि एमओ साहब का हस्ताक्षर नहीं हो पाया है. उनके पास हस्ताक्षर करने के लिए वक्त ही नहीं है. नतीजा है कि गरीब जनता तीन माह से इस लाभ से वंचित हैं. बैठक में नगर पंचायत में दो चलंत शौचालय खरीदे जाने पर भी जोरदार बहस हुई. इस मौके पर तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने कहा कि सशक्त स्थायी कमेटी में एक ही चलंत शौचालय खरीदने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद भी दो शौचालय की खरीद कर ली गयी. किस परिस्थिति में बिना कमेटी के द्वारा पास कराये ही दो चलंत शौचालय की खरीद की गयी. इसकी जांच होनी चाहिए. इसी के चलते तेघड़ा नगर पंचायत में चापाकल की योजना पर ग्रहण लग गया है. बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य मिशन के तर्ज पर तेघड़ा नगर पंचायत में साढ़े तीन हजार शौचालय बनाया जाना है. इसमें विभाग के द्वारा मात्र 40 शौचालय कर ही पैसा भेजा गया है. इस परिस्थिति में इस योजना के पूरा होने पर प्रश्नचिह्न लगता है. सदस्यों ने विभाग से अविलंब राशि उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में मुख्य पार्षद नसीमा खातून, पार्षद कृष्णनंदन सिंह, सनातन सिंह, शंकर साव, रागिनी देवी, शालनी देवी समेत अन्य पार्षद समेत पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version