एसपी के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार

एसपी के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार तसवीर-जनता दरबार में मामले का निबटारा करते एसपी मनोज कुमारतसवीर-7बेगूसराय (नगर). एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन एसपी को सौंपा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:45 PM

एसपी के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार तसवीर-जनता दरबार में मामले का निबटारा करते एसपी मनोज कुमारतसवीर-7बेगूसराय (नगर). एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस मौके पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन एसपी को सौंपा. एसपी के जनता दरबार में फरियादियों ने पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने मारपीट की घटना को अंजाम देने, झूठा मुकदमे में फंसाने समेत अन्य मामलों की जांच कर कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनके आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर फुलबड़िया थाना क्षेत्र के गांधी नगर शोकहारा निवासी दिनेश प्रसाद ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि फुलबड़िया थाना कांड संख्या 121/15 के अनुसंधानकर्ता की उदासीनता के कारण प्रथम इत्तला रिपोर्ट में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करने एवं गिरफ्तारी की दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार पीड़ित ने एसपी ने लगायी. वहीं भगवानपुर थाने के मोख्तियारपुर निवासी भूषण महाराज ने एसपी को आवेदन देकर आरोप लगाया कि धन- बल के बल पर एक काराधीन बंदी जो मंडल कारा में बंद है़ उसके द्वारा बार-बार गलत ढंग से मुकदमे में प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़ित ने एसपी से इस पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. जनता दरबार में एएसपी कुमार मयंक, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार समेत विभिन्न डीएसपी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version