समीक्षात्मक बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर

समीक्षात्मक बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोरतसवीर-16, – बैठक को संबोधित करते राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी बैठक में भाग लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे बेगूसराय बेगूसराय (नगर). शहर के सामुदायिक भवन बाघा में गुरुवार को राजद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:02 PM

समीक्षात्मक बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोरतसवीर-16, – बैठक को संबोधित करते राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी बैठक में भाग लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे बेगूसराय बेगूसराय (नगर). शहर के सामुदायिक भवन बाघा में गुरुवार को राजद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश राजद के द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय पहुंचे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि आज गांव को बचाने की जरूरत है. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से अपील की कि विधानसभा के चुनाव में मिली सफलता के बाद हमलोगों को शिथिल नहीं होना है. आगामी लक्ष्य के तहत हमें काम करना है. इसके लिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने 15 दिसंबर तक सदस्यता रसीद जमा करने को कहा ताकि समय पर सांगठनिक स्तर पर चुनाव संपन्न कराया जा सके. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचारों को रखा. बैठक में राजद के के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव ने विधानसभा के चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्टी के जिला निवार्चन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस बैठक में तेघड़ा विधायक वीरेंद्र महतो, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान समेत राजद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version