करीब सात हजार मामले निष्पादित
बेगूसराय (कोर्ट) .नेशनल लोक अदालत शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी. इस अवसर पर डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर, महापौर संजय सिंह, जिला जज परशुराम शुक्ला, एसीजेएच जय प्रकाश आर्य उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान और देशभक्ति गीत से हुई. नेशनल लोक अदालत में शनिवार की सुबह से ही […]
बेगूसराय (कोर्ट) .नेशनल लोक अदालत शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी. इस अवसर पर डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर, महापौर संजय सिंह, जिला जज परशुराम शुक्ला, एसीजेएच जय प्रकाश आर्य उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान और देशभक्ति गीत से हुई. नेशनल लोक अदालत में शनिवार की सुबह से ही हजारों की संख्या में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. सभी पीठों के पीठासीन पदाधिकारियों को इस भीड़ में मामलों को निष्पादित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी. नेशनल लोक अदालत के संचालन के लिए 12 पीठों का गठन किया गया था. सभी पीठों को अनियंत्रित भीड़ में काम को निबटाना पड़ा. सभी पीठों द्वारा लगभग सात हजार मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें एक करोड़ रुपये की वसूली ऋणियों द्वारा की गयी. बीमा कंपनी द्वारा एक करोड़ का चेक मृतक के नोमिनी को दिया गया. बरौनी संवाददाता के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर स्थित रेलवे न्यायालय में शनिवार को नेशनल मेगा लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इस अवसर पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अवधेश कुमार, अधिवक्ता नंद कुमार सिन्हा सहित कई न्यायालय कर्मी और अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे. मंझौल संवाददाता के अनुसार, अनुमंडल सभागार में एसडीओ रासिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 155 वादों का निष्पादन किया गया. एसडीओ ने बताया कि लोक अदालत में अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय के 26 वादों 144, 145,147 एवं 107 का निष्पादन किया गया. चेरियाबरियारपुर के 41, खोदावंदपुर के 35 एवं छौड़ाही के 53 दाखिल- खारिज का निष्पादन किया गया. इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो जफर आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी, चेरियाबरियारपुर सीओ प्रवीण कुमार, छौड़ाही सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.