22 दिसंबर को आयेंगे मुख्यमंत्री

बेगूसराय (नगर) . गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के अनुरोध पर सत्याग्रह (नमक यात्र) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को गढ़पुरा पहुंचेंगे. नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि नमक यात्र के दौरान मुख्यमंत्री बिहार केसरी की कर्मभूमि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वे बिहार केसरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 10:19 PM

बेगूसराय (नगर) . गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के अनुरोध पर सत्याग्रह (नमक यात्र) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर को गढ़पुरा पहुंचेंगे. नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि नमक यात्र के दौरान मुख्यमंत्री बिहार केसरी की कर्मभूमि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वे बिहार केसरी की कर्मभूमि गढ़पुरा व जिले में विकास से जुड़ीं योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की भनक मिलते ही गढ़पुरा के लोगों में विकास की आस जगी है. ज्ञात हो कि नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति द्वारा पिछले कुछ वर्षो से पदयात्र समेत अन्य कई कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागृत करने का काम किया जा रहा है. समिति के महासचिव समेत अन्य पदाधिकारी लगातार इस प्रयास में थे कि मुख्यमंत्री गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर श्री बाबू की कर्मभूमि को नजदीक से देख कर उसके विकास की रू परेखा तैयार क रें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समिति के पदाधिकारी शिवप्रकाश भारद्वाज,ओम प्रकाश भारद्वाज, मथुरा सहनी, महावीर लाल सिंघानियां, रामकरण महतो, मो हासिम, मुकेश विक्रम, अरुण सिंह, रमेश सिंह समेत अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया है.

Next Article

Exit mobile version