कई अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

बेगूसराय (नगर) . समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आइसीडीएस की समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में सेविकाओं व सहायिकाओं की बहाली प्रक्रिया पूरा कर लेने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने कहा कि समय सीमा तक टास्क पूरा नहीं हाने पर संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 10:20 PM

बेगूसराय (नगर) . समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आइसीडीएस की समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में सेविकाओं व सहायिकाओं की बहाली प्रक्रिया पूरा कर लेने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने कहा कि समय सीमा तक टास्क पूरा नहीं हाने पर संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में आमसभा की जानी है. इसकी वीडियोग्राफी की जायेगी. चयन समिति के विरोध के कारण जहां-जहां बहाली की प्रक्रिया लंबित है. वैसे प्रखंडों में उन्हें नोटिस देने को कहा गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के मुद्दे पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से पिछले दो माह से एक भी निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. साथ ही उनका वेतन स्थगित रखने का भी निर्देश जारी किया गया. उसी प्रकार सभी सीडीपीओ व महिला सुपरवाइजर को भी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का फरमान जारी किया गया. जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि चावल की कमी के कारण पोषाहार बंद नहीं होना चाहिए. हमारे पास चावल पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है. जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सेविका और सहायिका का नवंबर माह के मानदेय का भुगतान कर दें. सभी अनुपस्थित पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. महिला पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि जमीन का प्रस्ताव यथाशीघ्र दें. डीसी बिल की भी समीक्षा की गयी. पल्स पोलियो अभियान की संध्या समीक्षा में अनुपस्थित होने तथा रिप्लेसमेंट अधिक होने के कारण संबंधित सीडीपीओ तथा बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया. साथ ही सिविल सजर्न और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version