गांवों में बसता है भारत

भगवानपुर .भारत की आत्मा गांवों में बसती है. गांव के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव हो सकेगा. इसके लिए गांव के लोगों को समाज के विकास के लिए आगे आना होगी. ये बातंे भगवानपुर बाजार के प्रांगण में जयंती ग्राम रथयात्र के दौरान के नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 10:22 PM

भगवानपुर .भारत की आत्मा गांवों में बसती है. गांव के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव हो सकेगा. इसके लिए गांव के लोगों को समाज के विकास के लिए आगे आना होगी. ये बातंे भगवानपुर बाजार के प्रांगण में जयंती ग्राम रथयात्र के दौरान के नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामदेव राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए केंद्र ने कई योजनाएं संचालित की हैं. लेकिन, राज्य सरकार व मिशनरी नहीं रहने के कारण योजनाओं का लाभ गांव के लोगों तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पाता है. इसलिए हम इस यात्र के माध्यम से गांव के लोगों को जगाने आये हैं. उन्होंने कहा कि इसी जयंती ग्रामयात्र रथ के माध्यम से सूबे के गांवों में जाकर जनजागरण किया जायेगा. पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न ने कहा कि गांवों का समग्र विकास तभी हो पायेगा, जब आप अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन कर सत्ता में बैठायेंगे. चुनाव के समय बाहरी लोगों को चुन कर भेज देते हैं, जो हमारे गांव के विकास के लिए कुछ नहीं कर पाते. इस मौके पर अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामलखन पासवान, रामाशीष सहनी, युवा जिला महासचिव नंद किशोर राय, शंभु चौधरी, रामविलास सिंह, जय प्रकाश सिंह, कर्ण राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version