profilePicture

बिहार : सड़क हादसे में उप निरीक्षक की मौत, दो अन्य घायल

बेगूसराय : बिहारकेबेगूसरायजिलेमें मामू-भगिना ढाला केनजदीकहुएआजएक सड़क हादसे में एक पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य पुलिस वाले हादसे में घायल हो गये. दुर्घटना उस वक्त हुई जब एसयूवी कार ट्रक से जा टकराई.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 3:24 PM
an image

बेगूसराय : बिहारकेबेगूसरायजिलेमें मामू-भगिना ढाला केनजदीकहुएआजएक सड़क हादसे में एक पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य पुलिस वाले हादसे में घायल हो गये. दुर्घटना उस वक्त हुई जब एसयूवी कार ट्रक से जा टकराई.

पुलिस के मुताबिक कार में तीन पुलिस वाले सवार थे. उप निरीक्षक संजीव कुमार रजक की मौत मौके पर ही हो गयी. बलिया पुलिस थाने के प्रभारी रतेश कुमार रतन ने बताया कि हादसे में मनीष कुमार :एएसआई: और फूल चंद :कांस्टेबल: घायल हो गये. दोनों को सरकारी अस्पताल में भरती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी एसयूवी में पूर्णिया से पटना अधिकारिक काम से जा रहे थे. रतन ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version