हाइस्कूल सिंहमा को भवन का इंतजार
हाइस्कूल सिंहमा को भवन का इंतजारविद्यालय के आठ में से सात कमरों की हालत जर्जर तसवीर 11 उपेक्षित उच्च विद्यालयमटिहानी. जिले में जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों को सुदृढ़ करने की कवायद चल रही है. वहीं दूसरी तरफ उच्च विद्यालय सिंहमा के छात्र-छात्राओं के सिर पर बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है. विद्यालय का […]
हाइस्कूल सिंहमा को भवन का इंतजारविद्यालय के आठ में से सात कमरों की हालत जर्जर तसवीर 11 उपेक्षित उच्च विद्यालयमटिहानी. जिले में जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों को सुदृढ़ करने की कवायद चल रही है. वहीं दूसरी तरफ उच्च विद्यालय सिंहमा के छात्र-छात्राओं के सिर पर बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है. विद्यालय का जर्जर भवन कभी भी दर्जनों छात्रों की जान ले सकती है. जबकि विगत दिनों इस विद्यालय परिसर में तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों का आगमन हो चुका है. लेकिन विद्यालय के इस व्यवस्था की तरफ किसी का ध्यान अब तक नहीं गया है. विद्यालय में कुल 415 छात्र-छात्राओं की संख्या में 227 छात्र और 188 छात्राएं है. इन छात्रों के लिए आठ कमरे है. जिसमें सात की स्थिति काफी जर्जर है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह कहते हैं कि विद्यालय में शिक्षकों की कुल संख्या 11 है. जिसमें 6 शिक्षक और 5 शिक्षिका है. ऐसी स्थिति में शिक्षकों की भी कमी आनुपातिक रूप से है. वहीं दूसरी ओर प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में महज एक शौचालय है. जिसकी स्थिति खराब है. विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय की आवश्यकता है. विद्यालय भवन जर्जर होने की स्थिति में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि भवन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो पाया है. वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बच्चों के लिए अलग से पुस्तकालय का भवन भी नहीं है.