बीड़ी मजदूरों का अनशन खत्म
बीड़ी मजदूरों का अनशन खत्म तसवीर 8 अनशन खत्म करवाते पदाधिकारीमंसूरचक . आखिरकार बीड़ी मजदूरों का संघर्ष रंग लायी. बीड़ी मजदूरों द्वारा लगातार आंदोलन किये जाने के सामने पदाधिकारियों को जायज मांग के सामने झुकना पड़ा. गुरुवार की देर रात आमरण-अनशन पर बैठे बीड़ी श्रमिक मो इजहार व सिकंदर पासवान की स्थिति नाजुक होते देख […]
बीड़ी मजदूरों का अनशन खत्म तसवीर 8 अनशन खत्म करवाते पदाधिकारीमंसूरचक . आखिरकार बीड़ी मजदूरों का संघर्ष रंग लायी. बीड़ी मजदूरों द्वारा लगातार आंदोलन किये जाने के सामने पदाधिकारियों को जायज मांग के सामने झुकना पड़ा. गुरुवार की देर रात आमरण-अनशन पर बैठे बीड़ी श्रमिक मो इजहार व सिकंदर पासवान की स्थिति नाजुक होते देख तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार झा, बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने अनशनकारियों की सभी पांच सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने एसकेे नासीर उद्दीन बीड़ी कंपनी मर्चेंट लिमिटेड कोलकाता को नोटिस जारी कर न्यूनतम मजदूरी लागू करने पर 15 दिनों में जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं मिलने पर न्यायालय में कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज होगा. इतनी बातें लिखित रूप से भी पदाधिकारियों ने अनशनकारियों को सौंपते हुए 30 दिन का समय लिया है. उसके बाद मजदूर अनशन समाप्त करने पर राजी हो गये. एसडीओ राकेश कुमार झा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. 20 नवंबर से ही बीड़ी श्रमिकों के द्वारा अंचल कार्यालय पर आंदोलन किया जा रहा था. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन उद्दीन, फिल्म अभिनेता अमित कश्यप, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय मुन्ना, जुवेदा खातून आदि उपस्थित थे.