समाज को भटकाता है अंधवश्विास

समाज को भटकाता है अंधविश्वासतसवीर 9 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.मंसूरचक . संकुलस्तरीय अक्षर मेला मध्य विद्यालय मंसूरचक में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राधा देवी ने किया. उन्होंने महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास पर विस्तृत जानकारी दी एवं महिलाओं को अंधविश्वास से बचने का आह्वान किया. अध्यक्षता लोक शिक्षा सचिव अनिल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:27 PM

समाज को भटकाता है अंधविश्वासतसवीर 9 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.मंसूरचक . संकुलस्तरीय अक्षर मेला मध्य विद्यालय मंसूरचक में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राधा देवी ने किया. उन्होंने महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास पर विस्तृत जानकारी दी एवं महिलाओं को अंधविश्वास से बचने का आह्वान किया. अध्यक्षता लोक शिक्षा सचिव अनिल कुमार सिंह व मंच संचालन संकुल समन्वयक लाल बाबू पासवान ने किया. इस अवसर पर मुखिया रजी आलम राजू ने कहा कि गांव की महिलाएं अंधविश्वास में पड़ कर आर्थिक शोषण का शिकार बन जाती हैं. मेला में नवसाक्षर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर शिक्षक गणेश प्रसाद महतो, राकेश कुमार इश्वर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version