ठंड से असहज हुए लोग, परेशानी
ठंड से असहज हुए लोग, परेशानी नावकोठी. दो दिनों से बढ़ती ठंड से लोगों का हाल बुरा है. लोग बाहर कम व घर में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, ठंड से गेहूं व सरसों समेत रबी फसलों को फायदा मिलने की बात कही जा रही है. इधर, ठंड के चलते गरीब लोगों की […]
ठंड से असहज हुए लोग, परेशानी नावकोठी. दो दिनों से बढ़ती ठंड से लोगों का हाल बुरा है. लोग बाहर कम व घर में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, ठंड से गेहूं व सरसों समेत रबी फसलों को फायदा मिलने की बात कही जा रही है. इधर, ठंड के चलते गरीब लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.