पूर्णिया से पटना वाया मौत
पूर्णिया से पटना वाया मौतकेस के अनुसंधान में कैदी को पटना लेकर जा रहे था मृतक सब इंस्पेक्टर संजीव,परिजनों में मचा कोहराम पूर्णिया के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस महकमा गमगीन, मौके पर रही अफरा-तफरीतसवीर-2 दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी.तसवीर-4मृत सब इंस्पेक्टर का फाइल फोटो.तसवीर-5घायल पुलिसकर्मी.बेगूसराय/बलिया. बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर […]
पूर्णिया से पटना वाया मौतकेस के अनुसंधान में कैदी को पटना लेकर जा रहे था मृतक सब इंस्पेक्टर संजीव,परिजनों में मचा कोहराम पूर्णिया के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस महकमा गमगीन, मौके पर रही अफरा-तफरीतसवीर-2 दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी.तसवीर-4मृत सब इंस्पेक्टर का फाइल फोटो.तसवीर-5घायल पुलिसकर्मी.बेगूसराय/बलिया. बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर भोला पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में पूर्णिया सदर थाने के सब इंसपेक्टर संजीव कुमार रजक की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस गमगीन रही. महकमे में पूरे दिन हलचल का माहाैल रहा. बताया गया कि उक्त सब इंस्पेक्टर एक कैदी को केस के अनुसंधान में स्कॉर्पियो गाड़ी से लेकर पटना जा रहा था. भगवान की नीयति ऐसी कि बेचारे की बीच रास्ते में ही मौत हो गयी. दोबारा लौट कर अपनी ड्यूटी पर नहीं आ सकेंगे, ऐसा उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. घना कोहरा के कारण सब इंस्पेक्टर की गाड़ी बलिया के समीप ट्रक के झांसे में आ गयी. जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गयी. गाड़ी पलटने के बाद दुर्घटनास्थल पर कोहराम मच गया. गाड़ी के अंदर बैठे पुलिसकर्मियों की चीख से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया जाता है कि गाड़ी इस तरह से खाई में पलट गयी थी कि उससे किसी को सुरक्षित निकालना बड़ा ही मुश्किल था.बाद में बड़ी मशक्कत से लोगों ने गाड़ी के अंदर बैठे चार लोगों को बाहर निकाला एवं सब इंस्पेक्टर की मौत गाड़ी के अंदर ही हो चुकी थी. बाद में सब इंस्पेक्टर के शव को भी बाहर निकाला गया. दुर्घटना की सूचना पर बलिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. 2009 बैच के पुलिस अधिकारी था मृतकहादसे में मृत सब इंस्पेक्टर काफी मिलनसार पुलिस पदाधिकारी थे. ड्यूटी के प्रति उनकी वफादारी थी. कोई भी काम में वो हिचकिचाते नहीं थे. बताया जाता है कि उक्त सब इंस्पेक्टर 2009 बैच के पुलिस अधिकारी थे.अभी उनकी शादी भी नहीं हो पायी थी. शादी के लिए बातचीत चल ही रही थी.मृत सब इंसपेक्टर को एक भाई और एक बहन है. जैसे ही यह मनहूस खबर उनके परिवार तक पहुंची कि परिवार के सदस्य सन्न रह गये. परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाके में मातम पसर गया. लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए जमा हो गयी. उपस्थित लोगों की आंखें भी इस होनहार सपूत को खोने पर गमगीन हो रही थी. किसी को यह पता नहीं था कि इतना तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी असमय ही लोगों के बीच से सदा के लिए विदा हो जायेगा.