एनएसयूआइ ने फूंका कुलपति का पुतला
एनएसयूआइ ने फूंका कुलपति का पुतलाप्राचार्य नियुक्ति में लगाया मनमानी का लगाया आरोप तसवीर- 16 कुलपति का पुतला दहन करते छात्र नेताबेगूसराय (नगर). भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा एलएमएनयू के कुलपति का पुतला दहन एसबीएसएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर किया गया. संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय की वर्तमान […]
एनएसयूआइ ने फूंका कुलपति का पुतलाप्राचार्य नियुक्ति में लगाया मनमानी का लगाया आरोप तसवीर- 16 कुलपति का पुतला दहन करते छात्र नेताबेगूसराय (नगर). भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा एलएमएनयू के कुलपति का पुतला दहन एसबीएसएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर किया गया. संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय की वर्तमान की स्थिति पर कुलपति से सुबह में टोलीफोनिक वार्ता हो रही थी. परंतु कुलपति अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर चले गये और धमकी भरे लहजे में कहा कि प्राचार्य की नियुक्ति हमारे मन पर है. हमारे का निर्णय के विरोध में आंदोलन करोगे तो अंजाम बुरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुलपति व प्राचार्य की मिलीभगत से बेगूसराय की शिक्षा व्यवस्था को धूमिल किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष टिंकु कुमार ने कहा कि कुलपति के विरोध में संघर्ष तेज कर दी गयी है. जब तक स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं की जायेगी, तब आंदोलन जारी रहेगा. संगठन के महासचिव अभिषेक कुमार, सचिव पवन कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, ऋषि कुमार, सुमित कुम, राजा कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.