पोलियो को जड़ से मिटाने की पहल शुरू

पोलियो को जड़ से मिटाने की पहल शुरू डीएम की अगुआई में पोलियो से दोहरी सुरक्षा के लिए आइपीवी का शुभारंभदर्जनों बच्चों को दिये गये टीके, सीएस समेत कई स्वास्थ्यकर्मी रहे मौजूद तसवीर 1 टीका देकर आइपीवी अभियान का शुभारंभ करती जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी व अन्य.बेगूसराय (नगर). सदर अस्पताल में नियमित पोलियो टीकाकरण अभियान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

पोलियो को जड़ से मिटाने की पहल शुरू डीएम की अगुआई में पोलियो से दोहरी सुरक्षा के लिए आइपीवी का शुभारंभदर्जनों बच्चों को दिये गये टीके, सीएस समेत कई स्वास्थ्यकर्मी रहे मौजूद तसवीर 1 टीका देकर आइपीवी अभियान का शुभारंभ करती जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी व अन्य.बेगूसराय (नगर). सदर अस्पताल में नियमित पोलियो टीकाकरण अभियान में एन एक्टिवेटेड पेालियो वायरस वैक्सिन (आइपीवी) का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आइपीवी के साथ पहले से चल रही नियमित टीकाकरण की सारी वैक्सिन नियत समय से चलती रहेगी. इसलिए पी-2 वायरस से लड़ने की क्षमता कहीं खत्म ना हो जाय, इसलिए ड्रॉप भी बंद होने से पहले 14 सप्ताह से एक साल के छोटे बच्चों को कम से एक खुराक दिया जाना है. उन्होंने कहा कि यह कोई नयी वैक्सिन नहीं है. इसकी एक खुराक की कीमत लगभग 120 रुपये आती है. सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह ने कहा कि ओपीवी-3 के साथ आइपीवी की 0.5 एमएल की खुराक एक ही बार पड़ेगा. टीका देने के बाद किसी तरह का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है. हल्की लाली या हल्का सूजन आ सकता है. जो एक से दो दिन में ठीक हो जाता है. इस अवसर पर जिलाधिकारी, सीएस, डीएस डॉ आनंद शर्मा, यूनिसेफ एसआरसी अरशद रिजवी, एलएस मीना कुमारी, अर्वन बीएम सुधीर कुमार, मुकेश कुमार आदि की उपस्थिति में मधु कुमारी, सुषमा कुमार एवं राजकुमारी के द्वारा समारोह में पहुंचे दर्जनों बच्चों को टीक दिया गया. मौके पर डॉ आरपीएन सिंह, पंकज कुमार, डीपीएम शैलेश कुमार, एसएमओ डॉ तोमर, डब्लूएचओ मोनिटर राहुल चौधरी, डॉ भारतेंदु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version