हादसे में पूर्णिया के दारोगा की मौत
हादसे में पूर्णिया के दारोगा की मौतचालक सहित चार पुलिसकर्मी घायलबलिया. बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित भोला पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार की देर रात पूर्णिया से पटना जा रही स्कॉर्पियो ट्रक के झांसे में आकर खाई में पलट गयी. इससे स्कॉर्पियो में सवार अररिया निवासी पूर्णिया सदर थाने के सब इंस्पेक्टर 32 वर्षीय […]
हादसे में पूर्णिया के दारोगा की मौतचालक सहित चार पुलिसकर्मी घायलबलिया. बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित भोला पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार की देर रात पूर्णिया से पटना जा रही स्कॉर्पियो ट्रक के झांसे में आकर खाई में पलट गयी. इससे स्कॉर्पियो में सवार अररिया निवासी पूर्णिया सदर थाने के सब इंस्पेक्टर 32 वर्षीय संजीव कुमार रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार झा, सिपाही नालंदा निवासी फूलचंद यादव, चालक पूर्णिया सिटी के जावेद खान और कैदी गुलाबबाग निवासी अभिषेक घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और मृत सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं, इस हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भरती कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पूर्णिया से आये पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया. इस मौके पर पहुंचे पूर्णिया जिला पुलिस के पदाधिकारियों ने नम आंखों के बीच सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित किया. पूर्णिया से आये पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त सब इंस्पेक्टर काफी मिलनसार पुलिस पदाधिकारी थे.