20 लाख की लागत से बना गोदाम बेकार
20 लाख की लागत से बना गोदाम बेकारगोदाम तो बना, पर रास्ते का नहीं रखा गया ध्यानतसवीर- बेकार पड़ा माल गोदाम.तसवीर 10भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय के पीछे तीन वर्ष पूर्व करीब 20 लाख की लागत से एफसीआइ का गोदाम बनाया गया था, परंतु रास्ते का ध्यान नहीं रखा गया. नतीजा माल ढुलाई के लिए गोदाम तक […]
20 लाख की लागत से बना गोदाम बेकारगोदाम तो बना, पर रास्ते का नहीं रखा गया ध्यानतसवीर- बेकार पड़ा माल गोदाम.तसवीर 10भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय के पीछे तीन वर्ष पूर्व करीब 20 लाख की लागत से एफसीआइ का गोदाम बनाया गया था, परंतु रास्ते का ध्यान नहीं रखा गया. नतीजा माल ढुलाई के लिए गोदाम तक ट्रक नहीं पहुंच सकता है. इसे विभागीय लापरवाही कहें या कमीशन का खेल, परंतु यह सच है कि 20 लाख खर्च होने के बाद भी यह गोदाम किसी काम का नहीं रह गया है. हालांकि इस समस्या को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं. निरीक्षण में उन्होंने पाया था कि गोदाम के आगे दो हरा वृक्ष है, जिसके कारण ट्रक गोदाम तक नहीं पहुंच सकता है. इस संबंध में बीडीओ रविरंजन ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. गोदाम के आगे दो पेड़ हैं. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.
