चार झोपड़ियां सहित हजारों की संपत्ति जलीं
चार झोपड़ियां सहित हजारों की संपत्ति जलींतसवीर- अगलगी के बाद का नजारा.तसवीर 2बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत तीन के सूरो गांव स्थित वार्ड नंबर 10 राम किसुन दास टोला में शनिवार सुबह बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिसमें चार झोंपड़ियां सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. […]
चार झोपड़ियां सहित हजारों की संपत्ति जलींतसवीर- अगलगी के बाद का नजारा.तसवीर 2बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत तीन के सूरो गांव स्थित वार्ड नंबर 10 राम किसुन दास टोला में शनिवार सुबह बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिसमें चार झोंपड़ियां सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस अगलगी में विष्णुदेव दास भी झुलस गये, जिनका स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है. पीड़ित शत्रुघ्न दास, इंद्रदेव दास, विनोद दास व विष्णुदेव दास ने बताया कि शनिवार की सुबह बिजली के तार से अचानक चिनगारी निकलने लगी, जिससे चारों झोंपड़ियां जल गयीं. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही सीओ के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार ने पीड़ितों से मिल कर घटना का जायजा लिया तथा पीड़ितों के बीच चूड़ा-शक्कर व पॉलीथिन का वितरण किया. सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी.