मैथिली शरण गुप्त की स्मृति में विचार गोष्ठी

मैथिली शरण गुप्त की स्मृति में विचार गोष्ठी बेगूसराय(नगर).राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के काव्यों में रामभक्ति और राष्ट्रीयता विषय पर गोष्ठी का आयोजन उनके स्मृति दिवस पर पावर हाउस रोड स्थित शैल-कर्मशील भवन में रेणु साहित्य संसद के तत्वावधान में आयोजित की गयी. इस गोष्ठी की अध्यक्षता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने किया. इस मौके पर साहित्यकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:29 PM

मैथिली शरण गुप्त की स्मृति में विचार गोष्ठी बेगूसराय(नगर).राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के काव्यों में रामभक्ति और राष्ट्रीयता विषय पर गोष्ठी का आयोजन उनके स्मृति दिवस पर पावर हाउस रोड स्थित शैल-कर्मशील भवन में रेणु साहित्य संसद के तत्वावधान में आयोजित की गयी. इस गोष्ठी की अध्यक्षता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने किया. इस मौके पर साहित्यकार डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि साकेतकार राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त राम भक्ति और काव्य रचना की प्रवृति अपने पिता से उत्तराधिकार में प्राप्त किया. मौके पर प्रो आनंद बर्द्धन ने कहा कि साकेत गुप्त जी की अमर कृति है. उनकी भारत-भारती काव्य रचना ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की एक नयी ऊर्जा प्रदान की है. मौके पर डॉ ललिता कुमारी,चंदन कुमार मिश्र समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचारों को रखा.

Next Article

Exit mobile version