झमटिया से दो वारंटी गिरफ्तार
झमटिया से दो वारंटी गिरफ्तार बछवाड़ा. समकालीन अभियान के तहत शनिवार की रात अरविंद कुमार ने बताया कि झमटिया निवासी देवन यादव का पुत्र प्रमोद यादव व निर्मल यादव को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है. ये दोनों नालिसी वाद संख्या 1870-सी/12 के अंतर्गत फरार अभियुक्त था. मौके पर […]
झमटिया से दो वारंटी गिरफ्तार बछवाड़ा. समकालीन अभियान के तहत शनिवार की रात अरविंद कुमार ने बताया कि झमटिया निवासी देवन यादव का पुत्र प्रमोद यादव व निर्मल यादव को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है. ये दोनों नालिसी वाद संख्या 1870-सी/12 के अंतर्गत फरार अभियुक्त था. मौके पर एसआइ संजीत कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.