11 केवीए के तार से हादसे का खतरा

11 केवीए के तार से हादसे का खतराबछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर 3 पंचायत स्थित सूरो ओझाटोल एनएच 28 के किनारे विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट के तार जमीन से मात्र पांच से छह फीट की उंचाई पर होने के कारण खतरे को दस्तक दे रहा है. ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:29 PM

11 केवीए के तार से हादसे का खतराबछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर 3 पंचायत स्थित सूरो ओझाटोल एनएच 28 के किनारे विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट के तार जमीन से मात्र पांच से छह फीट की उंचाई पर होने के कारण खतरे को दस्तक दे रहा है. ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना की संभावना बना रहता है. वहीं स्थानीय सूरो ओझाटोल निवासी गणेश झा, आजाद, वार्ड सदस्य पूनम देवी, समाजसेवी विजय शंकर दास, रामपुकार झा आदि ने बताया कि दिन में बिजली का लोड कम होने की वजह से बिजली का तार पांच से छह फीट की ऊंचाई पर रहता है. वहीं शाम ढलते ही लोड बढ़ जाने के कारण बिजली के तार झुकने लगता है. जिससे रात के समय एनएच 28 से घर जाने के क्रम में सावधानी पूर्वक बिजली के तार को याद करते हुए घर के तरफ जाना पड़ता है. नहीं तो कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार नीचे रहने के कारण कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की जा चुकी है. लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार को बदलने का काम अविलंब शुरू किया जा रहा है. काम शुरू होते ही तार की स्थिति सामान्य हो जायेगी. इलाके के सभी तार की स्थिति का जायजा विभाग द्वारा लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version