समस्याओं से घिरा है बरैपुरा रेलवे हॉल्ट
समस्याओं से घिरा है बरैपुरा रेलवे हॉल्ट खोदाबंदपुर. छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत बरैपुरा रेलवे हॉल्ट विभिन्न समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है. समस्तीपुर-खगड़िया रेलवे खंड पर स्थित रेलवे हॉल्ट पर आज भी मानव उपयोगी कई सुविधाएं नदारद है. रेलवे शेड के अभाव में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड हो […]
समस्याओं से घिरा है बरैपुरा रेलवे हॉल्ट खोदाबंदपुर. छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत बरैपुरा रेलवे हॉल्ट विभिन्न समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है. समस्तीपुर-खगड़िया रेलवे खंड पर स्थित रेलवे हॉल्ट पर आज भी मानव उपयोगी कई सुविधाएं नदारद है. रेलवे शेड के अभाव में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड हो गरमी, चाहे हो भीषण बारिस यहां के यात्रियों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय का सर्वथा अभाव है. जिससे यात्रियों को घोर कठिनाई होती है. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के लखनपट्टी, मालपुर, सिहमा, सौहुरी, मटिहानी, रामपुर, एजनी, पड़ोरा, एकंबा तथा समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के देवधा, पटसा, मंगलगढ़, दुधपुरा आदि गांव के सैकड़ों यात्री प्रतिदिन रेलवे हॉल्ट से विभिन्न स्थानों के लिए राना होते हैं. लाखो रुपये का प्रतिमाह राजस्व देने वाली बरैपुरा रेलवे हॉल्ट रेलवे विभाग की उपेक्षा के कारण उक्त समस्याओं का दंश झेल रहा है.
