बनायी जायेगी टेलीफिल्म

भगवानपुर (बेगूसराय) . भारतीय टीवी व सिने कामगार संघ के अध्यक्ष सिकंदर प्रियांशु के निर्देशन में शिव शक्ति, बेगूसराय परिचय टेलीफिल्म का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए सिकंदर प्रियांशु ने बताया कि इस फिल्म में बेगूसराय के समस्त ऐतिहासिक स्थानों का परिचय कराया जायेगा. जैसे नौलखा मंदिर, सिमरिया घाट, जयमंगलागढ़, गढ़पुरा, बनबारीपुर बनखंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 10:37 PM

भगवानपुर (बेगूसराय) . भारतीय टीवी व सिने कामगार संघ के अध्यक्ष सिकंदर प्रियांशु के निर्देशन में शिव शक्ति, बेगूसराय परिचय टेलीफिल्म का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए सिकंदर प्रियांशु ने बताया कि इस फिल्म में बेगूसराय के समस्त ऐतिहासिक स्थानों का परिचय कराया जायेगा. जैसे नौलखा मंदिर, सिमरिया घाट, जयमंगलागढ़, गढ़पुरा, बनबारीपुर बनखंडी स्थान, लखनपुर शक्ति पीठ, नौलागढ़, बखरी एवं दुलार मठ इत्यादि. इस टेलीफिल्म की शूटिंग का शुभारंभ सिमरिया धाम से दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से होगा. इसके निर्माता सुभाष राज व लक्ष्मी देवी हैं. फिल्म निर्माण में अभिनेता सह सिने कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमय कश्यप, वकील अकेला, दिलीप झा, पिंटू, मनमोहन, रागिनी व श्वेता सोनम हैं. गायिका के रूप में लक्ष्मी शांतनु प्रदर्शन करेंगी. निर्माता लक्ष्मी देवी ने बताया कि इस टेलीफिल्म का उद्देश्य है कि बेगूसराय की ऐतिहासिक धरोहर को पूरी दुनिया जाने. इस फिल्म से आमदनी करने का उद्देश्य नहीं है. मौके पर व्यवस्थापक अशोक कुमार साहू, रामकरण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version