बीडीओ ने जानी इंदिरा आवास की हकीकत

बीडीओ ने जानी इंदिरा आवास की हकीकततसवीर 18 बैठक में कर्मियों को टास्क देते बीडीओ.नीमाचांदपुरा. वर्ष 2012-13 व 2014-15 के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि उनके खाते में भेजने हेतु कैंप की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस कैंप को लेकर रविवार को सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:15 PM

बीडीओ ने जानी इंदिरा आवास की हकीकततसवीर 18 बैठक में कर्मियों को टास्क देते बीडीओ.नीमाचांदपुरा. वर्ष 2012-13 व 2014-15 के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि उनके खाते में भेजने हेतु कैंप की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस कैंप को लेकर रविवार को सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिवों व इंदिरा आवास सहायकों की बैठक भी हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रविशंकर कुमार ने की. बैठक में कैंप लगाने हेतु इंदिरा आवास योजना की गहन समीक्षा की. साथ ही संबंधित कर्मियों को कई टास्क दिये.बीडीओ ने बताया कि 16 दिसंबर को नीमा, कैथ, चांदपुरा व कुसमहौत में पंचायत भवनों कैंप लगेंगे. इसी तरह 17 दिसंबर को अझौर, सांख, बनद्वार, परना, जिनेदपुर में पंचायत भवन में कैंप लगेंगे. 19 दिसंबर को पचंबा, लरूआरा, विनोदपुर, अमरौर पंचायत भवनों में कैंप लगेंगे. 20 दिसंबर को धबौली, शाहपुर, भैरवार, लाखो, बहदरपुर में लगेंगे. जबकि 22 दिसंबर को चिलमिल, रजौड़ा, खम्हार हैवतपुर मोहनपुर, सूजा व रचियाही पंचायत के लिए प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाये जायेंगे. बीडीओ ने बताया शिविर में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version