10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श स्टेशन की आस अधूरी

बेगूसराय(नगर) : वर्षों से बेगूसराय स्टेशन बुनियादी सुविधाओं के लिए बाट जोह रहा है लेकिन आज तक यह सुविधा से वंचित है. राजस्व देने में अव्वल रहने वाला बेगूसराय स्टेशन की बदकिस्मती ही कही जाये कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अप लाइन की ट्रेन और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर डाउन लाइन की ट्रेनें गुजरने के […]

बेगूसराय(नगर) : वर्षों से बेगूसराय स्टेशन बुनियादी सुविधाओं के लिए बाट जोह रहा है लेकिन आज तक यह सुविधा से वंचित है. राजस्व देने में अव्वल रहने वाला बेगूसराय स्टेशन की बदकिस्मती ही कही जाये कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अप लाइन की ट्रेन और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर डाउन लाइन की ट्रेनें गुजरने के अलावे कोई स्टेबलिंग लाइन नहीं है.

जिससे काफी परेशानियों का सामन करना पड़ता है. इस स्टेबलिंग लाइन के लिए दर्जनों बार विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा रेल के आला अधिकारियों से गुहार लगाने के अलावे कई बार आंदोलन कर भी आवाज बुलंद कर चुके हैं लेकिन बेगूसराय स्टेशन के लिए आज तक ढाक के तीन पात वाली कहावत ही चरितार्थ हो रही है.

पुराने मालगोदाम के पास स्टेबलिंग लाइन अधूरा :बेगूसराय में पूर्व से ही पुराने मालगोदाम के पास स्टेबलिंग लाइन अनिर्मित था. जिस पर बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी चलती थी. जिसमें बेगूसराय स्टेशन का नाम रेल मानचित्र में अंकित था. परंतु तिलरथ-बेगूसराय दोहरीकरण के क्रम में इस लाइन को काट दिया गया. इस प्रकार बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी का परिचालन लाखो से दिये जाने के बाद भी इसे बंद कर दिया गया. मोकामा-बेगूसराय सवारी गाड़ी को बंद किये जाने से आम लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेबलिंग लाइन के लिए सांसद से गुहार
बेगूसराय स्टेशन में तत्काल प्रभाव से स्टेबलिंग लाइन निर्माण के लिए बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह से लोगों ने गुहार लगायी है. लोगों का कहना है कि सांसद डॉ श्री सिंह ने जिस तरह से बेगूसराय के गढ़हारा यार्ड, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी फर्टिलाइजर,सिंचाई परियोजना समेत अन्य योजनाओं को लोकसभा में उठा कर जिस तरह से केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. उसी तरह से बेगूसराय स्टेशन की समस्याओं को भी लोकसभा में उठा कर खास कर बेगूसराय में स्टेबलिंग लाइन के लिए जोरदार प्रयास करेंगे.
व्यवस्थित हो रैक प्वाइंट :बेगूसराय स्टेशन में एक ही डाउन लाइन है. एक अन्य डाउन लाइन पर रैक प्वाइंट है.इस स्थिति में रैक प्वाइंट को व्यस्थित कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन को चालू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. ताकि रेल यात्रियों को इस रैक प्वाइंट से उड़ रहे धूल की परेशानी से छुटकारा मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें